मोबाइल शाप से मोबाइल चोरी करते समय कैमरे में कैद हुआ शातिर चोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया चोर मोबाइल शाप से मोबाइल चोरी करते समय कैमरे में कैद हुआ शातिर चोर

आंवला ।पीड़ित गौरव माहेश्वरी ने प्रभारी निरीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी दुकान छोटी बाजार में है 25 अगस्त को दोपहर 3:45 पर अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आता है और मोबाइल देख रहे लोगों के साथ कुछ देर खड़ा होता है और फिर थोड़ी देर में नए फोन के डिब्बे से ओप्पो k12 5G फोन जिसका रंग नीला है जिसका ई एम आई नंबर भी पीड़ित के पास है जब फोन ढूंढने पर नहीं मिला तो सी .सी .टी .वी कैमरा खंगाला गया घटना फोन ले जाने के बाद सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई पीड़ित के पास सी .सी .टी .वी की रिकॉर्डिंग मौजूद है

आज राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम ने ब्हाटस अप ग्रुपो में चोर की बीडिओ वायरल होने के बाद भमौरा के राष्ट्रीय बजरंग दल के ग्रुप के पदाधिकारी ने वीडियो देखी और भमौरा में मोबाइल चोर को पकड़ लिया जिसका नाम मनोज गुप्ता पुत्र झुन्नीलाल निवासी सिरोही थाना भमौरा है मोबाइल चोर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस चोर से मोबाइल के बारे में पूछताछ कर रही है अभी मोबाइल बरामद नहीं हुआ है .पुलिस ने चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है

Leave a Comment

और पढ़ें