👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

आंवला में हुआ हिंदू एकत्रीकरण कार्यक्रम

नगर के स्थानीय सरगम रिसॉर्ट में विश्व हिंदू परिषद को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर पूर्ण हुए साठ के उपलक्ष्य में षष्टी पूर्ति वर्ष समापन/स्थापना दिवस पर आयोजित हिन्दू एकत्रीकरण सम्मेलन आयोजित हुआ

जिसमे मुख्य वक्ता विभाग मंत्री मानवेंद्र प्रताप सिंह राणा प्रांत धर्मप्रसार प्रमुख जगपाल सिंह जी जिला प्रचारक धर्मेंद्र जी कार्यक्रम अध्यक्ष शिवेक खंडेलवाल पूज्य महन्त भूरे बाबा नगर अध्यक्ष विमल गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

 

यहां मुख्य वक्ता मानवेंद्र प्रताप सिंह राणा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज विश्व हिंदू परिषद को कार्य करते हुए 60 वर्ष पूर्ण हो गए इस यात्रा में संगठन ने श्री राम जानकी यात्रा जैसे अनको कार्य जिसकी सफलता का परिणाम आज भगवान राम के भव्य मन्दिर का निर्माण हुआ है, उन्होंने कहा आज हमको अपने युवाओं को जाग्रत करने की जरूरत है , देश के अन्दर ईसाई मिशिनरी द्वारा हमारे कमजोर वर्ग को लक्ष्य बना कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा जोकि जिनको इस स्वर्णिम युग में घर वापसी करने की आवश्यकता है ,, वही जिला प्रचारक ने सनातन को और मजबूत करने का आग्रह किया तो जगपाल सिंह ने ब्रिटिश शासन काल की याद दिला कर हिन्दूओ को साथ मिलकर रहने को कहा कार्यक्रम संचालन नगर सह मंत्री आशीष हिंदू ने किया यह गोपाल सिंह दीपक कठेरिया शक्ति सिंह रिंकू कश्यप प्रेम राजपूत अभय राज अभय चौहान वैभव शर्मा वंश कठेरिया आशीष त्रिपाठी ललित शोभित मिश्रा प्रभाकर शर्मा संजीव सक्सेना विनीत विद्यार्थी उषा सतीजा मीना मौर्य बीना रस्तोगी धर्मपाल सिंह कुलदीप सिंह योगेश महेश्वरी आदि सनातन प्रेमी उपस्थित रहे.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool