BAREILLY
उत्तर प्रदेश में फास्ट्रेक न्यायालय कमिश्नर कोर्ट एसडीएम कोर्ट आदि न्यायालय को बनाने की मांग को लेकर गरीब दल का सातवां ज्ञापन
बरेली से आज फिर गरीब शक्ति दल के पदाधिकारी ने अपनी पूर्व की मांग उत्तर प्रदेश के सभी एसडीएम न्यायालय, कमिश्नरी न्यायालय, चकबंदी न्यायालय, राजस्व कोर्ट,स्टांप आयुक्त, कंज्यूमर कोर्ट को फास्ट्रेक न्यायालय बनाने की मांग को लेकर अपना सातवां ज्ञापन बरेली जिले की तहसील फरीदपुर के उप जिलाधिकारी महोदय को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सोपा ज्ञापन में गरीबों के नेता मनोज विकेट ने कहां कि आज हमारे उत्तर प्रदेश के एसडीएम न्यायालय, राजस्व न्यायालय समेत सभी न्यायालय में 10 वर्षों से चल रहे मुकदमो में लेखपालों की मिलीभगत पर फर्जी खसरा, आख्या एवं भ्रष्टाचार के चलते चलने की सूचना है जिसका दुष्प्रभाव ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में वादी प्रतिवादियों में दुश्मनी बढ़ना हत्याएं होना मानसिक तनाव मे बीमारियों के साथ-साथ हार्ट फेल होना तथा मार्ग दुर्घटनाओं में मोते होना व विकलांग होना जैसी समस्याओं का सामना करना पढ रहा है यदि ऐसे मुकदमों का निस्तारण होने का समय निर्धारित हो जाए तथा फास्ट्रेक न्यायालय बन जाए तो जनता को एक बड़ी राहत मिल सकती है ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद रफी प्रदेश महामंत्री जिला अध्यक्ष राधेश्याम,जिला प्रभारी मोहम्मद नासिर,तस्लीम खान,चमेली देवी, नूरबी,शबनम, सबिया समेत दर्जन लोग मौजूद है
