BAREILLY
घर मैं सो रही छोटी बच्ची की सांप के काटने से मौत
बरेली । थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में अपने घर में सो रही बच्ची को सांप ने काट लिया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव भगवती पुर निवासी गुलाब सिंह ने बताया उसकी पुत्री 8 वर्षीय हेमलता कमरे में अपने मां सीमा देवी के साथ सो रही थी रात्रि में लगभग 1:00 बजे के आसपास सांप ने हेमलता की हाथ की उंगली में काट लिया हेमलता चीखने लगी जब देखा सांप काटने के बाद भाग रहा था हेमलता को परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जिला अस्पताल में भर्ती कराया उसकी इलाज के दौरान सुबह 6 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई हेमलता दो बहन भाई थे। हेमलता कक्षा केजी में पढ़ती थी सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
