पत्नी ने पति के मारी ईट फिर पति ने की पत्नी की पिटाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

पत्नी ने पति के मारी ईट फिर पति ने की पत्नी की पिटाई

बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के गांव बेनीपुर निवासी नेत्रपाल की पत्नी नेहा ने घरेलू विवाद में अपने पति के ईट मार दी उसके बाद पति ने नेहा की पिटाई कर दी नेहा ने थाना सुभाष नगर में ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया।
नेहा का आरोप है की उसका पति नेत्रपाल का उसकी जेठानी से अवैध संबंध है पति नेत्रपाल जितने रुपए कमाता है बड़ी जेठानी को देता है में मांगती हु तो मना कर देता है कहता है की तुम सिर्फ घर में खाना खाओ। मैं सिलाई करती हूं मेरे रुपए छीन कर शराब पी लेता है विरोध करने पर मारपीट करते हैं। नेहा का आरोप है उसकी दोनों जेठानी सगी बहनें हैं पति मेरे बड़ी जेठानी के इशारे पर चलते हैं जब मैं कुछ कहती हूं मेरी पिटाई करते हैं तीन दिन से लगातार मेरी पिटाई पति नेत्रपाल , जेठ दिलीप और मुनीश साथ मिलकर पिटाई करते है । आज सुबह मेरी पिटाई कर रहे थे मैंने ईट उठाकर अपने पति के मार दी उसके बाद पति ने मुझे जमकर पीटा मेरी 6 साल की एक लड़की है मायका मेरा थाना दातागंज के बलिया का है मायके वाले साथ नही दे रहे है काफी समय पहले मेरे पति ने मेरे भाई के साथ मारपीट की तब से मेरे मायके वाले नही आते है।

Leave a Comment

और पढ़ें