BAREILLY
आंवला स्टेशन रोड पर राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज के निकट ई रिक्शा पलटा,एक व्यक्ति हुआ गंभीर घायल
आंवला। आंवला से रेलवे स्टेशन रोड पर डिग्री कॉलेज के निकट अचानक अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गया जिसमें बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सरकारी एंबुलेंस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचाया।
थाना क्षेत्र के गांव पैगा निवासी गुड्डू अपने ही ई रिक्शा से आंवला रहा था उसे रास्ते में उसका एक दोस्त मिल गया वह ई रिक्शा चलाने लगा और गुड्डू को पीछे बैठा दिया जैसे ही डिग्री कॉलेज के निकट पहुंचा तभी अचानक अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गया और गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया तथा दूसरा व्यक्ति फरार हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस घायल गुड्डू को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंची जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।










