BAREILLY
अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आंवला पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का हुआ आयोजन किया और सीएचसी पर आयुष्मान भव मेला लगाया गया
आंवला। अर्बन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, आंवला पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन एवं उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास यादव द्वारा किया गया और सीएचसी पर भी आयुष्मान भव मेला लगाया गया।
आज मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 14 पुरुष, 18 महिलाएं एवं 10 बच्चों सहित कुल 42 रोगियों को परीक्षण कर दवाइयों द्वारा उपचारित किया गया। गर्भवती स्त्रियों को प्रसव पूर्व जांचे कराकर टीकाकरण भी किया गया। शिशुओं का टीकाकरण भी किया गया। 06 ज्वर से पीड़ित रोगियों की मलेरिया की जाँच कर दवा देकर उपचारित किया गया, 2 संदिग्ध क्षय रोगियों को जाँच कराकर उपचारित किया गया। 72 आभा आई. डी. का सृजन किया गया तो वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पर भी 31 रोगियों की जांच कर दवा देकर उपचारित किया गया।
इस दौरान मेले में चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास यादव, डॉ मोहम्मद सलीम, नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह कुशवाहा, के अतिरिक्त फार्मासिस्ट अवशेष कुमार, नरेंद्र कुमार, किशन सिंह, एल.टी. अर्जुन कश्यप, आकाश, स्टाफ नर्स प्रियंका अहिरवार, ए. एन. एम. अनीता मौर्य, दीक्षा तोमर, रामशब्द चौधरी, रामाशीष, छत्रपाल सिंह, मुकेश और राजेंद्र कुमार मौजूद रहे।










