1008 शिवलिंग का वैदिक रीति से रुद्राभिषेक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

1008 शिवलिंग का वैदिक रीति से रुद्राभिषेक

बरेली। श्री गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में आज रविवार को 40 वें गणेश महोत्सव के तीसरे दिन आनंद आश्रम में 1008 शिवलिंग का रुद्राभिषेक वैदिक रीति से किया गया। आचार्य श्याम शर्मा, संजय शर्मा, श्रीकांत शर्मा ,कैलाश चंद शर्मा ,मयंक, अचल एवं आशुतोष प्रदोष महामंडल के सभी सदस्य ने भगवान भोलेनाथ का संपूर्ण परिवार सहित आनंद मंगल के साथ पूजन किया। भाव विभोर भजनों के माध्यम भगवान भोलेनाथ के आस्था के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर विश्व कल्याण की प्रार्थना की गयी ।
पूजन में मुख्य अजमान समिति के अध्यक्ष राजू खंडेलवाल व संजय शर्मा ने परिवार सहित भगवान भोलेनाथ का पूजन कर समाज कल्याण और सनातन की रक्षा हेतु प्रार्थना की। भगवान भोलेनाथ सभी का कल्याण करें पूजन कार्यक्रम में आनंद आश्रम समिति ने पूर्ण सहयोग कर पूजन में भाग लिया। श्री गणेश उत्सव समिति की ओर से सुनीता खंडेलवाल , पिंकी सुनील खंडेलवाल अभिषेक गौड़ ,सुशील खंडेलवाल, मनोज खंडेलवाल, रोहित खंडेलवाल रवि बूबना ,अजय राज शर्मा , पवन जायसवाल , पवन अरोरा ,योगेंद्र खंडेलवाल, संजीव अवतार अग्रवाल ,अनुराग अग्रवाल, विवेक अग्रवाल आदि 200 से अधिक सदस्य पूजन में सम्मिलित हुए ।

Leave a Comment

और पढ़ें