कैम्प में 415 मरीजों का निशुल्क परीक्षण दवाएं एवं निशुल्क खून की जांचे की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

कैम्प में 415 मरीजों का निशुल्क परीक्षण दवाएं एवं निशुल्क खून की जांचे की

बरेली । जश्ने ईद मिलादुन नबी के मुबारक मौके पर समाज सेवा मंच एवं मेडिकेयर हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन पुराना शहर ताज पैलेस शादी हॉल पर किया गया जिसमें डॉक्टर मोहम्मद नदीम एमडी मेडिसिन व डॉक्टर फरहाना सिद्दीकी , डॉ नावेद मलिक एमएस जनरल सर्जन डॉ आफताब आलम एम एस नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ फिरोज खान एमडीएस शिविर प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे समाप्त हुआ कैम्प में 415 मरीजों का निशुल्क परीक्षण निशुल्क दवाएं एवं निशुल्क खून की जांचे की गई कैंप का आयोजन नावेद खान समाजसेवी नदीम शमसी लईक पार्षद रजत अग्रवाल नदीम शम्सी जी राजा राजपाल सिराजुद्दीन मुन्ना इकबाल खान वाजिद मेवाती मुजीब खान शहवेज अमन शम्सी आदि।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool