BAREILLY
बीईओ ने भैरपुरा स्कूल में छापामार जानी जमीनी हकीकत स्कूल को पीएम श्री मे शामिल करने की कार्रवाई शुरू की
देवरनियां। ब्लाक दमखोदा के खंड शिक्षा अधिकारी विवेक शर्मा (बीईओ) ने परिषदीय विघालयों की जमीनी हकीकत जानने के लिए वृहस्पतिवार को कई विघालयों का औचक निरीक्षण कर जमीनी हकीकत को परखा, और सुधार के निर्दे दिए।
कंपोजिट विघालय भैरपुरा में उन्हें सात में पांच शिक्षक मिले एक शिक्षिका आशिका सचान डायट फरीदपुर में प्रशिक्षण में गई हुई थी, जबकि शिक्षिका ऊषा गंगवार उन्हें नहीं मिली, उनके बारे में बताया गया कि वह आकार जल्दी विघालय से चली गई थी, बीईओ ने इसपर प्रधानाध्यापिका से कडी नाराजगी जताई। बीईओ ने बताया कि भैरपुरा स्कूल की शिकायत मिल रही थीं, बारिश की वजह से ठीक से नहीं देख सके, दोबारा देखेगें। उन्होंने बताया कि इस विघालय को पीएम श्री में शामिल किए जाने की कार्रवाई की जा रही है,इसलिए इस पर खास फोकस रहेगा।
