Bareilly News: आंवला में भेड़ियों का फिर से आतंक, ग्रामीणों में दहशत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आंवला। तहसील आंवला के ग्रामीण क्षेत्र में भेड़ियों का आतंक नहीं रुक रहा है। इससे ग्रामीणों दहशत फैल रही है। वहीं जंगल में जाने से भी डर लग रहा है। ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया की जंगल में भेड़ियों के डर से महिलाएं बच्चे नहीं जा रहे हैं। रात्रि में समूह बनाकर लाठी डंडों के साथ ग्रामीण गांव में पहरा दे रहे हैं। रात्रि में दहशत का माहौल बना हुआ है। रात भर ग्रामीण जाग रहे हैं।

अभी कुछ दिन पहले इसी तरह की घटना आंवला तहसील के क्षेत्र में घटित हुई थी। रात्रि में जागने की वजह से ग्रामीण परेशान हैं। वन विभाग को सूचना दे दी गई है लेकिन फिर भी ग्रामीणों खौफ बना हुआ है। आज नूरपुर गांव में ग्रामीण रमेश अपने घर से बकरी चराने जा रहे थे घात लगाए बैठे भेड़िए ने रास्ते में रमेश पर हमला कर दिया और लहूलुहान कर दिया।

दूसरी ओर साथ में भाग भगवान दास भैंस चराकर आ रहे थे भेड़िया ने भैंस सहित भगवान दास को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उधर साथ में रामवती अपनी बकरी लेकर ईख के खेत के पास से गुजर रही थी भेड़िए ने रामवती पर भी हमला कर बकरी को मुंह में दबाकर ईख के खेत में ले गया। रमेश,भगवान दास और रामबती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचे। जहां डॉक्टर सलीम और फार्मासिस्ट नरेंद्र सिंह वार्ड बॉय रवि सिंह ने उनका उपचार कर बरेली जिला अस्पताल इलाज हेतु रेफर कर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में बौराये भेड़ियों के आतंक से ग्रामीणों में खौफ बना हुआ है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: सांप के काटने से एक युवक की मौत, दूसरे की हालत बिगड़ी

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai