BAREILLY
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत लड़की घायल
बरेली । जागरण में झांकी सजाने वाले एक युवक की बीती रात देवी जागरण से वापस लौटते समय रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई उसके साथ बाइक पर बैठी लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव लदपुरिया निवासी जानकी प्रसाद के 25 वर्षीय बेटे टिंकू की आज सुबह तड़के नवाबगंज थाना क्षेत्र में ज्योरा जयनगर के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठी नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बुखारपुर निवासी ओमपाल की बेटी स्वाति गंभीर रूप से घायल हो गई जिला अस्पताल में मौजूद टिंकू के घर वालों ने बताया कि वह जागरण में झांकी सजाने का काम करता था उसके साथ स्वाति भी यही काम करती थी दोनों कल शाम को बहेड़ी में आयोजित एक जागरण में झांकी सजाने के लिए गए थे जहां से आज सुबह तड़के वापस लौटते समय नवाबगंज के ज्योरा जयनगर में तेजी से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना के बाद कार चालक को लोगों ने पड़कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा लेकिन टिंकू की रास्ते में ही मौत हो गई.
जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर में उसे मृत घोषित कर दिया गंभीर रूप से घायल स्वाति को उसके घर वाले निजी अस्पताल ले गए टिंकू दो भाइयों में छोटा था लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी।
