BAREILLY
गर्म दूध बच्चे के ऊपर गिरने से बच्चा झुलसा
बरेली । जमीन पर लेटे एक बच्चे का हाथ मां के हाथ में मौजूद गर्म दूध से भरे बर्तन में लग गया जिस बर्तन उसके ऊपर गिर पड़ा और बच्चा बुरी तरह झुलस गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर गोटिया निवासी वाजिद अंसारी के 9 महीने की बेटी अफसा को आज सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके घर वालों ने बताया कि अफसा आज सुबह मां के पास ही जमीन पर लेटी थी इसी दौरान मां ने गर्म दूध को ठंडा करके उसे पिलाने की तैयारी शुरू कर दी दूध ठंडा करने के दौरान अफसा का हाथ बर्तन में लग गया और मां के हाथ से बर्तन छूटकर अफसा के ऊपर गिर पड़ा जिससे वह बुरी तरह झुलस गई उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
