BAREILLY
ग्राम मझौआ में नई परंपरा डालने को लेकर हुआ विरोध दोनों पक्ष आए आमने-सामनेय
यथार्थ शर्मा,आंवला। आंवला तहसील क्षेत्र के ग्राम मझौआ में नई परंपरा डालने को लेकर हुआ विरोध जश्ने ईद मिलादुन्नवी के जुलूस को बिना प्रशासन को सूचना दिए ही निकाल रहे थे जिसका विरोध परमानंद पुत्र डालचंद व ग्रामीणों ने विरोध कर पुलिस को सूचना दी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन पहुंचा और जुलूस को रुकवा दिया पुलिस प्रशासन ने कहा बगैर अनुमति के कोई नई परंपरा नहीं डाली जा सकती गांव के मुजम्मिल गुड्डू,अहमद,आमिर,दिलशाद फैसल खा,मुकीम,यासीन,फैजान,बली मोहम्मद,मौलवी मोहम्मद आफाक पुत्र छुट्टन निवासी हतरा थाना वजीरगंज जिला बदायूं तथा गांव के अन्य अज्ञात लोगों के साथ बारह वफात का जुलूस बिना अनुमति के ही निकाल रहे थे स्थिति को देखते हुए दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद की माहौल बिगाड़ने की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन पुलिस प्रशासन पहुंचने के बाद दोनों पक्षों को समझाया एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी
