BAREILLY
एक शातिर नकबजन चोरी के माल समेत गिरफ्तार
यथार्थ शर्मा, आंवला/ नगर में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक ने अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर जांच पड़ताल की . उप निरीक्षक मोहित मावी मय हमराह फोर्स के कस्बे में12 सितंबर को बालाजी धाम कॉलोनी में घर से इंडक्शन व आरआर केबल के साथ अन्य घरेलू सामान की चोरी हुई . चोरी को लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया .मुखबिर की सूचना पर 15 सितंबर को आरोपी कृष्णा मोर्य निवासी मोहल्ला गंज कुरेशियान को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके साथएक अन्य आरोपी रामू उर्फ धर्मवीर निवासी मोहल्ला गंज कुरैशियान के साथ मिलकर बालाजी धाम कॉलोनी में 12 सितंबर की रात को बंद पड़े मकान से ताला तोड़कर घरेलू सामान चोरी किया गया .चोरी गए सामान बरामदगी के लिए जब आरोपी कृष्णा मौर्य से कहा गया तो उसने आंवला बिसौली रोड पर एक बंद पड़े भट्टे के घेरे में दो स्कुटी व कट्टो में बंधा हुआ इंडेक्शन व घरेलू सामान रखा हुआ बरामद किया । गिरफ्तार आरोपी पर थाना इज्जत नगर में चार मुकदमे व थाना आंवला में दो मुकदमे पंजीकृत है ।फरार आरोपी रामू की तलाश की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में मोहित मावी नितेश शर्मा सतीश कुमार योगेश प्रताप कांस्टेबल सचिन , अक्षय व हेड कांस्टेबल अनुज शामिल रहे ।
