BAREILLY
आंवला में रेवती रेलवे फाटक के गुज़र रही बरेली दिल्ली पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत
EXCLUSIVE यथार्थ शर्मा,आंवला।कस्बे के निवासी मृतक के भाई लालाराम ने बताया मृतक राम किशोर 40 वर्ष निवासी भुर्जी टोला का अपनी पत्नी से शराब पीने को लेकर विवाद रहता था वह आज कहीं निकल गया था.
और सूचना मिली की ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। बताया बरेली से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से रेवती रेलवे फाटक के समीप कटकर मौत हो गई।
सूचना पर आंवला रेलवे सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और आंवला थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव की शिनाख्त की।
