साबिर पाक के कुल की रस्म में उमड़े अकीदतमंद, अमनभाईचारे के लिये ख़ुसूसी दुआ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

साबिर पाक के कुल की रस्म में उमड़े अकीदतमंद, अमनभाईचारे के लिये ख़ुसूसी दुआ

उर्स-ए-साबिर 756 वें कलियर शरीफ में बरेली से बड़ी तादात में शामिल हुए अकीदतमंद,नोमहला की दरगाह नासिर मियाँ में कुल की रस्म सुबह 11 बजे अदा की गई।

बरेली,बरेली हज सेवा समिति के पम्मी ख़ाँ वारसी ने बताया कि कलियर शरीफ़ दरगाह साबिर ए पाक पर कुल शरीफ की रस्म आज सुबह 10 बजे अदा की गई,कुल शरीफ़ में शामिल होने के लिये बरेली के अकीदतमंद जुलूस ए मोहम्मदी के बाद,ट्रेनों और बसों के अवाला अपने निजी वाहनों से अकीदतमंद कलियर शरीफ पहुँचे,जुलूस ए मोहम्मदी में शिरकत करने के बाद रात में ही लोग कलियर शरीफ के लिये रवाना हुए जो अकीदतमंद किसी वजह से न पाए,उन अकीदतमंदों ने हज़रत साबिर पाक के कुल शरीफ बरेली में मनाया,दरगाह नासिर मियाँ के खादिम हज़रत सूफी शाने अली कमाल मियाँ साबरी नासरी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मस्जिद नोमहला शरीफ़ स्थित दरगाह नासिर मियाँ पर सुबह 11 बजे कुल शरीफ़ की रस्म अदा की गई।

सुबह 9 बजे मिलाद ए पाक की महफ़िल इसके बाद महफिले समां कुल शरीफ के बाद रंग शरीफ की महफ़िल,इसके बाद हज़रिने महफ़िल को लंगर तबर्रुक बाँटा गया,यहां पर बड़ी तादात में अकीदतमंद शामिल हुए ,बरेली के तमाम मोहल्ले की मस्जिदों के साथ साथ दरगाहों और ख़ानक़ाहों में भी कुल शरीफ मनाया गया। बरेली हज सेवा समिति के पम्मी ख़ाँ वारसी ने कुल शरीफ़ के मौके शहर व दुनियाभर के अमन चैन भाईचारे के लिये ख़ुसूसी दुआ करवाई।इस मौके पर हज़रत शाने अली कलाम मियाँ साबरी नासरी, पम्मी ख़ाँ वारसी, शाहिद साबरी, रिज़वान बरकाती, शाहिद रज़ा नूरी,मौलाना हसन रज़ा,दिलशाद साबरी, कल्लन मियाँ,अतीक साबरी, सलीम साबरी, फ़िरोज़,बब्बू साबरी, राजा साबरी, चाँद बाबू साबरी आदि सहित बड़ी तादात में अकीदतमंद शामिल रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool