BAREILLY
आंवला सिरौली में देश के प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मोके पर आवास योजना के तहत आवंटित आवासो का भाजपा कार्यकर्ताओ ने फ़ीता काटा गृह प्रवेश कराया
यथार्थ शर्मा,सिरौली।नगर पंचायत सिरौली में भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा० नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अबसर पर , नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत विगत 06 माह में बी0ऐल0सी0 घटक में पूर्ण किए गए.
नये आवासों का फ़ीता काटकर लाभार्थियो को गृह प्रवेश कराया, इस अबसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष यशु वैश गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष अविनाश मौर्य जी , मण्डल मंत्री अर्जुन सिंह जी , एवं डूडा विभाग की ओर से जूनियर इंजीनियर वासिफ ख़ान उपस्थित रहे।
