जनता ठेला रेडी पटरी समिति ने नवागत नगर आयुक्त का किया स्वागत , रखी अपनी समस्याएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

जनता ठेला रेडी पटरी समिति ने नवागत नगर आयुक्त का किया स्वागत , रखी अपनी समस्याएं

फ़िरोज़ खान,बरेली। पंजीकृत स्ट्रीट वंडर्स के पदाधिकारियो ने समिति अध्यक्ष सैयद ताकि अहमद के नेतृत्व में नवागत नगर आयुक्त संजीव मौर्य को उनके कार्यालय पहुंचकर भव्य स्वागत किया फूल मलाए पहनाकर उनको बधाई दी और स्ट्रीट वेंडर की समस्याओं को उनके समक्ष रखा पंजीकृत स्ट्रीट वंडर्स कुमार टॉकीज और पंजाबी मार्केट के वंडर्स का वेंडिंग जोन में समायोजन के लिए प्रार्थना की इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सैयद ताकि अहमद सरदार गुरु दर्शन सिंह
मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद सलीम मोहम्मद ताज सरदार हरजीत सिंह हरीश राजपूत अजय कनौजिया विकास देओल शिवम देओल मोहम्मद आसिम आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai