BAREILLY
आंवला नगर में बिजली सही करते समय लगा करंट, लाइनमैन झुलसा हालत गंभीर
EXCLUSIVE यथार्थ शर्मा:आंवला नगर के रामलीला गेट कच्चा कटरा के समीप खंबे पर चढ़कर एक लाइनमैन शकील बिजली सही कर रहा था अचानक उसको करंट लगने से वह झुलस गया और खंबे से नीचे गिर गया गंभीर हालत में सरकारी एंबुलेंस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया सरकारी अस्पताल में पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ आंवला के जेई मनोज कुमार यादव ने बताया खंबे पर चढ़कर बिजली लाइन मैन बिजली सही कर रहे थे और शटडाउन भी ले लिया था परंतु किसी तरह से अचानक करंट लगने से लाइनमैन खंबे से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया लाइन मैन को उपचार हेतु भेजा गया है
