BAREILLY
जुनैदी मियां होंगे खानकाह नियाजिया के नए प्रबंधक
साहिब ए सज्जादा मेहंदी मियां ने किया नाम का ऐलान
फिरोज खान, बरेली । खानकाह नियाजिया के प्रबंधक रहे शब्बू मियां नियाजी का पिछले माह इंतकाल हो गया था। उनके स्थान पर खानवादे जुनैदी मियां नियाजी जिम्मेदारी संभालेंगे।
यह एलान बृहस्पतिवार को शब्बू मियां के चालीसवें के मौके पर साहिब ए सज्जादा शाह मेहंदी मियां ने किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से शब्बू मियां खानकाह के निजाम को संभालते रहे हैं उसी तरह अब जुनैदी मियां उस जिम्मेदारी को निभाएंगे। उन्होंने कहा कि शब्बू मियां ने जिस तरह समाज में भाईचारा एकता और मोहब्बत के लिए काम किया, हर दिल को जोड़ने की कोशिश की, खानकाहों को जोड़ने में हमेशा आगे बढ़कर काम किया, शासन और प्रशासन से एक बेहतर तालमेल बनाया। इन सारे ही कामों की उम्मीद उन्होंने जुनैदी मियां से जताई है। साथ ही उन्होंने शब्बू मियां के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले मौलाना कासिम नियाजी को पहले की तरह ही जुनेदी मियां के साथ काम करने की जिम्मेदारी दी है।
मेहंदी मियां ने कहा कि खानकाह ने हमेशा एकता मोहब्बत का पैगाम दिया है इस रिवायत को हमेशा कायम रखा जाएगा। शब्बू मियां ने जिस तरीके से अपनी मेहनत और अखलाक से खानकाह को उरूज पर पहुंचाया। वह मयार आगे भी कायम रहे, यह हम सब की जिम्मेदारी है।
