BAREILLY
नॉवल्टी चौराहा 22 सितम्बर से दरगाह पहलवान साहब के मज़ार शरीफ पर उर्स शुरू होगा
फ़िरोज़ खान, यूपी -बरेली,नॉवल्टी चौराहा स्थित हजरत सैयद वासिल शहीद उर्फ़ पहलवान साहब रहमतुल्लाह अलैह का 208 वा उर्स मुबारक 22 सितम्बर बरोज़ इतवार से शुरू हो रहा है जो हर साल की तरह इस साल भी बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जायेगा | हज़रत पहलवान साहब आजादी के अज़ीम मुजाहिद थे और अपने वतन के लिए अंग्रेज़ों से जंग लड़ते हुए शहीद हुए थे | और अपने वक़्त के बहुत मुत्तक़ी और परहेज़गार वली थे आप हज़रत सयैदना शाह हमज़ाह बरकाती मारहरवी रहमतुल्लाह अलैह के खलीफा थे | दरगाह पहलवान साहब के सज्जादानशीन जनाब फरहान रज़ा खाँ ने बताया कि उर्स की सारी तैयारिया पूरी हो गयीं हैं उर्स पाक को परंपरागत तरीके से खानकाहे वासिलया दरगाह पहलवान पर मनाया जायेगा | उर्स की शुरुआत 22 सितम्बर बरोज़ इतवार को बाद नमाज ए फजर कुरान ख्वानी और बाद नमाज़े असर परचम कुशाई के साथ होगी व बाद नमाज़े इशा नातिया मुशायरा का प्रोग्राम मुनअक़िद होगा | 23 सितम्बर बरोज़ पीर को बाद नमाज़े फज्र क़ुरान ख्वानी व बाद नमाज़े ईशा तकरीर उलमा इकराम का प्रोग्राम मुनअकिद होगा | वही 24 सितम्बर बरोज़ मंगल को बाद नमाजे फज्र क़ुरान ख्वानी व बाद नमाज़े मगरिब परम्परागत तरीके से चादर पोशी की रस्म अदा की जाएगी व बाद नमाज़े ईशा इस्लामिक सवाल जवाब का प्रोग्राम होगा | जिसमे सही जवाब देने वालो को हज़ारों रूपए के इनामात तकसीम किये जायेंगे | और रात 01:40 पर सरकार मुफ़्ती ए आज़म हिन्द का उर्स होगा ।इसी तरह 25 सितम्बर बरोज़ बुध को बाद नमाज ए फजर कुरान ख्वानी और सुबह 11:40 पर कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी | सभी प्रोग्राम नबीरे आला हजरत क़ायदे मिल्लत आईएमसी प्रमुख हज़रत मौलाना तौकीर रजा खान की सरपरस्ती मे और जनाब डॉक्टर नफीस खान सहाब की सदारत मे होंगे | व दरगाह कमेटी के सचिव व उर्स प्रभारी नोमान रज़ा खान की देखरेख मे मुनअकिद किये जायेंगे | उर्स की व्यवस्थाओ मे मुख्य रूप से इमरान खान, सैयद रेहान अली नदीम खान, मुनीर इदरीसी, अफ़ज़ाल बेग, रिज़वान हुसैन अंसारी, शहज़ाद पठान नियाज़ी,आर्यन रज़ा खान, मो शफी,आरिफ नूरी,शाने सिद्दीकी, शादाब मिया, जावेद खान ,मोहसिन पठान,रेहान खान, वासिफ यार खान, निज़ाम कुरैशी, निज़ाम अज़हरी आदि लोग मौजूद रहेंगे |
