शिक्षक 26 सितंबर को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर देंगे धरना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

BAREILLY

शिक्षक 26 सितंबर को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर देंगे धरना

फ़िरोज़ खान,बरेली । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ बरेली मंडल बरेली की रविवार को चारों जनपदों बरेली,शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं के पदाधिकारी की 26 सितंबर को होने वाले मंडलीय धरने को सफल बनाने के संबंध में मंडलीय अध्यक्ष डॉ रणविजय सिंह यादव की अध्यक्षता में जूम मीटिंग की गई। संचालन मंडलीय मंत्री डॉ नरेश सिंह प्रजापति ने किया। चारों जनपदों के जिला अध्यक्ष और जिला मंत्री तथा पदाधिकारी ने पुरानी पेंशन बहाली, निशुल्क कैशलेस चिकित्सा , 1981 से लेकर 2020 तक शिक्षकों और कर्मचारी की नियुक्ति की जांच रोकने, चयन बोर्ड की धारा 12,18 और 21 को यथावत रखने, सहित 26 सूत्रीय मांगों के समर्थन में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों से संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय बरेली अपराहन 1:30 बजे पहुंचने की अपील की। मंडलीय मंत्री डॉ नरेश सिंह प्रजापति ने बताया कि इस धरने में प्रदेशीय अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, पूर्व शिक्षक विधायक सुभाष चंद्र शर्मा तथा पूर्व महामंत्री इंद्रासन सिंह उपस्थित रहेंगे।
इस जूम मीटिंग में शाहजहांपुर के जिला अध्यक्ष श्री भुवनेश कुमार सिंह चौहान , जिला मंत्री श्रीकांत मिश्रा , पीलीभीत के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा , बदायूं के जिला मंत्री आलोक कुमार पाठक , बरेली के जिला अध्यक्ष नवनीत कुमार शर्मा , जिला मंत्री मुन्नेश कुमार अग्निहोत्री , रामानंद कोली जी,अरविंद कुमार उपाध्याय, डॉ राजेंद्र कुमार शर्मा , प्रवीन कुमार शर्मा , प्रतिभा सिंह चौहान, मंसूब अली खाँ , विनय कुमार मिश्रा , संजय मिश्रा , राकेश कुमार सुमन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai