विभिन्न मांगों को लेकर बड़ी संख्या में किसानों कमिश्नरी में किया धरना प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

BAREILLY

विभिन्न मांगों को लेकर बड़ी संख्या में किसानों कमिश्नरी में किया धरना प्रदर्शन

बरेली। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने चौधरी अरुण सिंह राठी के नेतृत्व में मंडल आयुक्त को 10 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया और किसानों की दैनीय स्थिति पर ध्यान आकर्षित करते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की उन्होंने मंडल आयुक्त को बताया की बाढ़ ग्रस्त इलाको में किसानों को उचित मुआवजा दे जंगली जानवरों और छुट्टा आवारा पशुओं से निजात दिलाने तथा फसल की सुरक्षा के लिए कटीले तारों की व्यवस्था करने की मांग की है मंडल के चारों जनपदों में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम किसानों से अवैध वसूली कर रही है मंडल के चारों जनपदों में वंचित शोषित किसानों के लिए प्राथमिकता के आधार पर आधार कार्ड, राशन कार्ड बनवाने की व्यवस्था की जाए जनपद पीलीभीत में सरकारी सीलिंग भूमि पर भू माफिया का कब्जा हो रहा है भूमि को कब्जा मुक्त किया जाए किसानों के लिए वृद्धावस्था पेंशन जल्द दिलाई जाए, गरीब किसानों के लिए स्वास्थ्य विभाग में विशेष सहूलिया दी जाए स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल है मेडिकल स्टोर पर नकली दवाइयां मिल रही है किसानों को समुचित इलाज भी नहीं मिल पा रहा है स्वास्थ्य केंद्रों पर अनट्रेंड स्टाफ द्वारा प्रसव कराया जाता है जिससे प्रसुताओं की मौत हो जाती है कृषि विभाग द्वारा मिली भगत करके नकली खाद दुकानों पर बिक रही है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों का बकाया भुगतान अभी तक नहीं हुआ है उनका भुगतान जल्द कराया जाए।

प्रदर्शन के दौरान चौधरी अरुण राठी मंडल अध्यक्ष , तेजपाल गंगवार जिला अध्यक्ष बरेली ,राम चंद्र यादव जिलाध्यक्ष बदायूं ,सरदार मनजीत सिंह जिला अध्यक्ष पीलीभीत , सरदार संदीप सिंह जिलाध्यक्ष शाहजहांपुर , सरदार कुलवंत सिंह जिला अध्यक्ष लखीमपुर खीरी ,बरिष्ठ किसान नेता कौशल क्रांतिकारी जनपद संभल, युवा जिला अध्यक्ष रस्तोगी,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरिओम शर्मा,मंडल उपाध्यक्ष इमरान अली,जिला प्रभारी शेखर,तहसील, अध्यक्ष राजन,मनजीत सिंह शाहजहांपुर,आसिफ राजा उत्तराखंड मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai