सैलून एसोसिएशन का एक दिवसीय हेयर एंड ब्यूटी मास्टर क्लास का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

सैलून एसोसिएशन का एक दिवसीय हेयर एंड ब्यूटी मास्टर क्लास का आयोजन

छत्तीसगढ़ से पधारे मास्टर ट्रेनर हेयर गुरु लाल चंद राज ने दी जानकारी

बरेली। सैलून एसोसिएशन ट्रस्ट उत्तर प्रदेश की बरेली जिला कमेटी द्वारा एक दिवसीय हेयर एंड ब्यूटी मास्टर क्लास ट्रेनिंग कार्यक्रम आज रोटरी भवन चौपला में सम्पन्न हुआ ।

रायपुर, छत्तीसगढ़ से पधारे मास्टर ट्रेनर हेयर गुरु लाल चंद “राज” श्रीवास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और इन्होंने ही ब्यूटी एवं हेयर तकनीकी की नई-नई जानकारी से लोगों को अवगत कर और उन्हें ट्रेंड किया ।
मुख्य अतिथि राज श्रीवास ने कहा कि वर्तमान समय में जो आधुनिकता की दौड़ मची हुई है इस दौड़ में हमारी नौजवान पीढ़ी अपने खूबसूरती और पर्सनालिटी पर पैसे खर्च करने में हिचक नहीं रही है । वे अपने आप को सुंदर दिखने के लिए नई-नई तकनीकी और आधुनिक हेयर एंड ब्यूटी कलाकारों से अपना काम करा रहे हैं।

श्रीवास ने आगे कहा कि आप सभी लोगों को हेयर एण्ड ब्यूटी की आधुनिक आधुनिक तकनीकी की जानकारी देने के लिए मैं रायपुर, छत्तीसगढ़ से आप सभी लोगों के बीच आया हूं । इसके लिए मैं सैलून एसोसिएशन बरेली जिला इकाई के आयोजक मंडल के एक एक सदस्य का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और नई नई जानकारी से अपने आप को अपडेट करते रहे ।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राजेंद्र गुप्ता प्रदेश महामंत्री, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ने कहा कि व्यापार मंडल सैन और सलमानी समाज दोनो के साथ खड़ा है । कहीं भी, कभी भी आपको किसी भी तरह की दिक्कत आ रही हो तो व्यापार मंडल आपकी लड़ाई लड़ने को तैयार है और आपको हर संभव सहायता दिलाने के लिए तत्पर है ।
राजकिशोर कश्यप महानगर अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा ने कहा कि सैलून व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने जो पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना चला रखी है उससे सविता और सलमानी समाज का बहुत बड़ा भला हो रहा है । जो बैंक इस व्यवसाय के लिए कभी लोन देने को तैयार नहीं होते थे आज इस व्यवसाय के आधुनिकीकरण एवं नई दुकान खोलने के लिए वे 4% ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनाब असफाक भाई सलमानी ने कहा कि हम एक ऐसे समाज से आते हैं जिसमें रोजगार की कभी दिक्कत ही नहीं हुई है और यही वजह है हमारे समाज का कोई भी भाई या सदस्य गैर सामाजिक कार्य करते हुए आज तक पकड़ा नहीं गया है, आज भी हमारे समाज में ईमानदारी और जिम्मेदारी कायम है।
सैलून एसोसिएशन ट्रस्ट उत्तर प्रदेश महासचिव तेज बहादुर नंदवंशी , विक्की श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत एवम् स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। विनोद कुमार नंदवंशी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai