BAREILLY
थाना बारादारी सहसवानी टोला निवासी तीन चोर बुर्ख वाली महिलाये को पुलिस ने भेजा जेल
फिरोज खान, यूपी /बरेली के बड़ा बाजार में तीन महिलाओं ने एक महिला के पर्स पर हाथ साफ कर दिया। यह देख युवक ने शोर मचा दिया। लोगों ने तीनों महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बरेली के कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार में बदायूं की एक महिला के पर्स से रुपये चोरी करते तीन महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
तीनों महिलाएं शहर के सहसवानी टोला की निवासी हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनो महिलाओ को जेल भेज दिया है।
एक ने पर्स की चेन खोलकर 33,500 रुपये निकाल लिए और अपनी साथी महिला को दे दिए।
महिलाओं की करतूत देख दानिश ने शोर मचाया तो वहां आसपास खड़े लोगों की मदद से तीनों महिलाओं को मौके पर पकड़ लिया।
महिलाओं के पास से चोरी के रूपए भी पुलिस ने बरामद कर लिए । चोर महिलाओं ने अपने नाम पुराना शहर निवासी सहसवानी टोला निशा, अलीशा और हिना बताए।