गैस सिलेण्डरों की अवैध रीफिलिंग व धोखाधड़ी करने वाले 86 सिलेंडरों के साथ 6 गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

BAREILLY

गैस सिलेण्डरों की अवैध रीफिलिंग व धोखाधड़ी करने वाले 86 सिलेंडरों के साथ 6 गिरफ्तार

बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस ने गैस सिलेण्डरों की अवैध रीफिलिंग व सप्लाई का कार्य कर धोखाधड़ी करने वाले 6 शातिर अपराधियों को 86 सिलेंडरों के साथ गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना मिली की क्षेत्र में चांद बाबू पुत्र साविर, मोहम्मद यामीन पुत्र अब्दुल, मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद शफी, मौ कादिर पुत्र, मोहम्मद यामीन, मोहम्मद अकरम पुत्र मौ हसीन व दानिश खान पुत्र अबरार हुसैन निवासी भूड कब्रिस्तान थाना प्रेमनगर द्वारा गैस सिलेण्डरो की अवैध रिफलिंग व सप्लाई का कार्य किया जाता है तथा यह लोग अपने घरों में रिफलिंग का कार्य भी करते है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के पहुँचे तो चांदबाबू के घर से 10 दस घरेलू सिलेण्डर भरे, 2 सिलेण्डर खाली व रिफलिंग की 1 रॉड व मोहम्मद यामीन के घर पर 11 कमर्शियल सिलेण्डर भरे हुये व 1 छोटा सिलेण्डर, 1 कमर्शियल सिलेण्डर खाली, मोहम्मद सलीम के घर से 3 तीन सिलेण्डर घरेलू व 4 चार सिलेण्डर खाली व 1 राड रिफलिंग, मोहम्मद कादिर के घर से 2 दो सिलेण्डर घरेलू व 20 बीस सिलेण्डर घरेलू खाली व रिफलिंग की 01 एक रॉड, मोहम्मद अकरम के घर से 10 दस बड़े सिलेण्डर व 2 दो सिलेण्डर 20 घरेलू सिलेण्डर खाली व 3 तीन रिफलिंग रॉड व दो कांटा वजन करने के बरामद हुए। कुल टोटल 86 सिलेंडर बरामद हुए सभी सिलेण्डर व उपकरण कब्जे में लेकर थाना परिसर प्रेमनगर में लाये गये, जिसके संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी बरेली को सूचित किया गया तथा जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश के अनुपालन में आपूर्ति लिपिक गौरव सक्सेना, पूर्ति निरीक्षक हरेन्द्र बहादुर सिंह एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी याकूब की टीम थाना प्रेमनगर पहुंची। इस संबंध में थाना प्रेमनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। चांद बाबू पुत्र साविर, मोहम्मद यामीन पुत्र अब्दुल , मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद शफी , मोहम्मद कादिर पुत्र मोहम्मद यामीन, मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद हसीन, दानिश खान पुत्र अबरार हुसैन निवासीगण भूड कब्रिस्तान थाना प्रेमनगर के है गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। बरामद माल को अभिरक्षा में लेते हुये मैसर्स लक्ष्मी एचपी गैस ऐजेन्सी लल्ला मार्केट बीडीए कलौनी बरेली के कर्मचारी हरपाल सिंह की सुपुर्दगी में इस निर्देश के साथ दिया गया कि सभी वस्तुओं को बिना खुर्द-बुर्द करें सुरक्षित रखेंगे और सक्षम प्राधिकारी/न्यायलय द्वारा मांगे जाने पर उपलब्ध कराएगें।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai