BAREILLY
सराफ हत्याकांड का खुलासा करने की मांग
फिरोज खान, यूपी हेड /आंवला। सराफा व्यापारी श्रीकांत पाटिल की हत्या का खुलासा न होने से आक्रोशित व्यापारी शनिवार को नवागत कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि श्रीकांत पाटिल की हत्या से व्यापारी वर्ग में डर है। अब तक हत्यारे पकड़े नहीं गए हैं। उन्होंने जल्द खुलासा करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों को बताया जल्द ही आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। व्यापारियों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने और बुलट बाइक में प्रेशर हार्न लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की। ई-रिक्शा की वजह से लगने वाले जाम का भी मुद्दा उठाया। इस दौरान सुनील गुप्ता, यथार्थ शर्मा, गौरव शंखधार, रामगोपाल गुप्ता, वरुण अग्रवाल, अनुपम शंखधार, डाक्टर विजय बर्मा अवधेश मौर्य,रविंद्र ,संजय गुप्ता मौजूद रहे।