फैज़ान-ए-नियाज़िया वैलफेयर सोसायटी ने उमरा से आने बालो का इस्तकबाल किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

फैज़ान-ए-नियाज़िया वैलफेयर सोसायटी ने उमरा से आने बालो का इस्तकबाल किया

फिरोज खान, यूपी हेड /उत्तरप्रदेश 

बरेली । एक जत्था मक्का व मदीना शरीफ उमरा से वापसी पर फैज़ान-ए-नियाज़िया वैलफेयर सोसायटी ने किया इस्तकबाल । फैज़ान-ए-नियाज़िया वैलफेयर सोसायटी के बानी व सरपरस्त डॉ कमाल मियां नियाज़ी ने फुलो का हार व इत्र लागाकर किया पुर ज़ोर इस्तकबाल। वही खानकाहे नियाजिया पहुच कर सलातो-सलाम पेश किया गया, और मज़ारात पर हाजरी दी। उमरा से वापसी पर जत्थे के लोगो ने बताया कि उमराह के वक्त खाना-ए-का़बा और रोज़ा-ए-रसूल सल्लल्लाहो अलैहिवसल्लम पर खानदान व मुरीदीन, मुल्क व क़ौम के लिए दुआ की और सरकार-ए-दो आलम सल्लल्लाहो अलैहिवसल्लम की बारग़ाह में इल्तिजा की सबको हज और उमराह करना नसीब फरमाये। वही उमरा से वापसी मैै ख़ानक़ाहे नियाज़िया साहबजादे जेन मियाँ नियाजी़, फुजैल मियाँ नियाजी़, नकी मियाँ नियाजी़, काज़ीम मियाँ नियाजी़, दिगर जगह के शहर के साथ वापसी आये।
इस्ताकबाल करने वालो मे सोसायटी के अध्यक्ष हमज़ा मियाँ नियाज़ी, कासीम मियाँ नियाज़ी, जाहीद मियाँ नियाज़ी, राज़ी मियाँ नियाज़ी, जामी मियाँ नियाज़ी, मुत्तकी मियाँ नियाज़ी, युसुफ हुसैन फहमी नियाज़ी, हसीन नियाज़ी, मुजाहीद नियाज़ी, फैज़ नियाज़ी, फरीद नियाज़ी, आदी बड़ी तदाद मे लोग मुजुद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai