Bareilly News: बरेली मरकज़ का ताजुश्शरिया एप अब नए अपडेट के साथ हुआ लांच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। बरेली मरकज़ के बड़े व विश्व विख्यात धर्म गुरु मुफ़्ती मुहम्मद अख्तर रज़ा खान क़ादरी अज़हरी जिनको दुनिया ताजुश्शरिया के नाम से जानती व पहचानती है । हुज़ूर ताजुश्शरिया के नाम से एक दीनी एप बनाया गया है। जिसमें हुज़ूर ताजुश्शरिया से किये गए सवालों के जवाब हैं और क़ाज़ी ए हिंदुस्तान के भी सवालों के जवाब को भी अपडेट किया जायेगा।

रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मियां) ने बताया कि ताजुश्शरिया एप से लोग फायदा उठायें, जिसमें हज़ारों दीनी सवालों के जवाब मौजूद हैं । उन्होंने बताया कि क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती में हुज़ूर ताजुश्शरिया के द्वारा दिए गए हज़ारों दीनी सवालों के जवाब इकठ्ठा करके इस एप को बनाया गया है। जिसको यूजर एंड्राइड व आईफोन के एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं । इसमें अभी नौ हज़ार से अधिक सवालों के जवाब हैं। इस एप से कोई भी दीनी सवाल उर्दू, अंग्रेज़ी व रोमन उर्दू में सर्च करके उसका जवाब हुज़ूर ताजुश्शरिया की आवाज़ में सुन सकते हैं ।

Leave a Comment

और पढ़ें