BAREILLY
अलाव जलवाकर आमजन और जरूरतमंदों को दी ठंड से राहत।
बरेली। बुधवार को सुबह 6 बजे से सृजन बैलफेयर सोसाइटी ने एकदम बढ़ती ठंड के चलते राजेंद्र नगर और सलेक्शन प्वाइंट स्थित चौराहों पर अलाव जलवाये।सोसाइटी अध्यक्ष डाक्टर दीक्षा सक्सेना ने जानकारी दी कि सुबह और शाम होते ही शीत लहर चलने लगती हैं। जिससे फुटपाथ की झुग्गियों में रहने वालों और सुबह जल्दी काम पर जाने वाले मजदूर भाइयों की मांग पर सृजन बैलफेयर ने आज सुबह करीब 6 बजे अलाव जलवाकर आमजन और राहगीरों को ठंड से राहत देने की कोशिश की। शाम को भी बारिश की वजह से तापमान काफी गिर गया है
सोसाइटी समय- समय पर इस तरह के कार्य करती रहती है। अमित गौड़ ने आगे जानकारी दी कि यदि नगर निगम ने जो अलाव के लिए लकडियां मजदूरों के अड्डों परअलाव नहीं के लिए भेजी भी हैं वो सीली हुई हैं इसलिए सोसाइटी के तत्वावधान में आगे भी अलाव जलवाकर आमजन और फुटपाथ पर रहने वालों के लिए ठंड से राहत पहुंचाने का काम सोसाइटी अलाव जलवाकर जारी रखेगी
उन्होने बताया कि आगे संस्था अपने कपड़ा बैंक से जरूरतमंद लोगों के लिए गरम कपड़ो का वितरण शिविर जल्द ही एक बार फिर लगाएगी।दीपक शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों और सोसाइटी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर सृजन बैलफेयर की टीम में डाक्टर दीक्षा सक्सेना,अमित गौड़,दिलीप पाठक,दीपक शर्मा,हरीश गंगवार,राजीव सक्सेना,रविंद्र शर्मा,विजय कुमार सिंह,राहुल सिंह,चंद्र मोहन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
