BAREILLY
ड्यूटी से घर लौट रहे हैड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत
बरेली। थाना शाही में तैनात हैड कांस्टेबल वाजिद हुसैन पुत्र साबिर हुसैन जो परिवार के साथ बरेली में रह कर थाना शाही में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे वह मूल रूप से मुरादाबाद के मुंडा पाण्डे निवासी थे। वह डियूटी के बाद बरेली अपने घर आने को अपनी बाइक से निकले जिनको अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी सूचना पर पहुंची पुलिस वाजिद हुसैन को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि वाजिद कभी-कभी अपने परिवार के पास बरेली आते थे वह ड्यूटी खत्म कर बाइक से निकले थे तभी रास्ते में ए एन ए कट फतेहगंज के पास उनका एक्सीडेंट हो गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।