BAREILLY
स्कूल में मनाया एनुअल फंक्शन, छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
बरेली। जे के इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल ग्राम धन्यतिया में एनुअल फंक्शन का कार्यक्रम हुआ जिसमे स्कूल के सभी छात्र और छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया स्कूल की मैनेजर अज़रा नूर नें स्कूल के सभी क्लास के प्रथम दूसरा और तीसरा स्थान पर आने वाले विद्यार्थिओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल में टोपर्स फरहान खान रहे जिन्हे रियाज़ अफरीदी द्वारा सम्मानित किया गया साथ में स्कूल के प्रबंधक सालीम सर भी रहे! गवर्नमेंट आई टी आई के पूर्ब प्रबंधक हिसाम उद्दीन नें बच्चों के उज्जवल भबिष्य के लिए उन्हें ढेर सारी मुबारकबाद दी।