बरेली। बरेली पुलिस ने एक निर्माणाधीन मकान में छापा मारते हुए बड़ी मात्रा में अफीम और नशीली दवाओं समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया और जेल भेजा। भमोरा थाने के गांव चंदौआ निवासी रामपाल पुत्र रामचरन को पुलिस ने आज बढ़रई कुइया से चंदौआ गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर खरंजे के किनारे स्थित खेत में निर्माणाधीन मकान से गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से 2 किलो 510 ग्राम अफीम, 112 ग्राम सफेद पाउडर 189 कैप्सूल, एक टैबलेट बरामद किया पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना के बाद की गई कार्रवाई में अभियुक्त रामपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार रामपाल को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विकास यादव, उप निरीक्षक लाल बहादुर, उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण, कांस्टेबल आदेश, मुस्तफा मौजूद थे।
