Bareilly News: एसएसपी ने खोली आतंकवादी सहित 27 गौकश-गौतस्करों, चोर कुल 31 की हिस्ट्रीशीट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बरेली। पुलिस ने एक आतंकवादी और 27 गौकश/गौतस्करों (गाय की तस्करी करने वाले/हत्या करने वाले) समेत कुल 31 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है।  हिस्ट्रीशीट खुलने का मतलब है कि पुलिस इन अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखेगी।

यह आमतौर पर गंभीर अपराधों में शामिल व्यक्तियों के लिए किया जाता है ताकि भविष्य में अपराधों को रोका जा सके। जिसमें आरोपी हिस्ट्रीशीट पप्पू कुरैशी पुत्र गोया निवासी मोहल्ला अफरयान थाना मीरगंज , आबिद अली उर्फ अर्दली पुत्र बाबू शाह निवासी मोहल्ला नई बस्ती फरजनगर थाना सिरौली , साजिद पुत्र मडाले निवासी ग्राम शाहबाजपुर थाना सिरौली , खलील अहमद पुत्र तुफैल अहमद निवासी ग्राम शेरपुर कला थाना पूरनपुर पीलीभीत हालपता ग्राम सिली जागीर थाना बहेडी, हसीब पुत्र हबीब उर्फ हबीबुल्ला निवासी ग्राम शेखूपुर थाना बहेडी, अफजाल उर्फ छोटे पुत्र कल्लू उर्फ शरीफ निवासी ग्राम मानपुर थाना शीशगढ़ , इरफान पुत्र मेहंदी हसन निवासी ग्राम मगरी नवादा थाना देवरनिया , चांद उर्फ चन्ना पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी ग्राम गुनाहटटू थाना देवरनिया , आमिर पुत्र अब्दुल जलील अहमद निवासी कस्बा रिछा थाना देवरनिया , अनवार हुसैन पुत्र नबाब बहादुर निवासी ग्राम नगरी नवादा थाना देवरनिया , शमशाद पुत्र सद्दीक अहमद निवासी ग्राम डाडी जागीर थाना देवरनिया , कल्लू उर्फ कलुआ पुत्र मोहम्मद उमर निवासी मोहल्ला गौटिया करबा रिछा थाना देवरनिया बरेली , आरिफ उर्फ पद्दा पुत्र नादिर शाह निवासी वार्ड नंबर 10 कस्बा रिछा थाना देवरनिया बरेली , शाहिद पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम करबा रिछा थाना देवरनिया बरेली, तस्लीम उर्फ तफरीज उर्फ सलीम पुत्र वसीम निवासी ग्राम मस्तान कस्बा रिछा थाना देवरनिया बरेली, सलीम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम सफरी थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली , युसूफ मंसूरी पुत्र सत्तार बक्श उर्फ सत्तार निवासी मोहल्ला नई बस्ती वार्ड- 8 थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली , छुट्टन उर्फ छुटन्ना पुत्र शब्बीर निवासी वार्ड न०-9 कस्बा धौराटांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली , कल्लू पुत्र शरीफ निवासी वार्ड न0-5 कस्बा धौराटांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली, इस्माइल पुत्र इब्राहिम कुरैशी निवासी वार्ड न०-9 कस्बा धौराटांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली, मोहम्मद ताहिर पुत्र हबीबुल्ला निवासी वार्ड न0-9 कस्बा घौराटांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली, सलीम उर्फ कालिया पुत्र बडेलल्ला उर्फ सफीक निवासी ग्राम भूडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली , सलमान पुत्र सत्तार या निवासी ग्राम रत्ना चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा जनपद बरेली ,जाकिर पुत्र कल्लू निवासी ग्राम वार्ड न०-5 कस्बा धौराटांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली , फईम पुत्र शेरा उर्फ शेर मोहम्मद निवासी ग्राम वार्ड न०-9 कस्बा धौराटांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली , अफसार पुत्र शकील निवासी ग्राम वार्ड न०-9 कस्बा धौराटांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली, मोहम्मद नसीम पुत्र लाले निवासी ग्राम मूडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली, अंजुम खां पुत्र अजीमुद्दीन निवासी मोहल्ला शाहबाद थाना प्रेमनगर ,
आतंकवादी 10 वर्ष का कठोर कारावास की सजा 10 हजार रूपये का अर्थदण्ड लखनऊ गोमती नगर में मुकदमा पंजीकृत है।

मोहम्मद इनामुल हक पुत्र मोहम्मद नूरूल हक निवासी मोहल्ला कटघर थाना किला बरेली , साजिद हुसैन उर्फ सद्दाम पुत्र जुम्मीबवश निवासी ग्राम मझगवां थाना बिशारतगंज बरेली , सजीद खां पुत्र मोसीन खां निवासी ग्राम खेलम देहाजागीर थाना अलीगंज जिला बरेली यह लोग है। बरेली में पुलिस आतंकवाद और गौ तस्करी जैसे अपराधों के खिलाफ सक्रिय है और इन गतिविधियों में शामिल लोगों पर शिकंजा कस रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool