पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार एक घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

BAREILLY

पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार एक घायल

बरेली। बीती रात चोरी की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया
थाना मीरगंज व एसओजी टीम ने चोरी की योजना बना रहे अन्तर-जनपदीय गैंग के 4 शातिर बद‌माशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया एक अभियुक्त मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 14,210 रुपए, सिल्वर कलर धातु लगभग एक 1 किलो 79 ग्राम चांदी व गोल्डन कलर की जेवर धातु लगभग 20 ग्राम सोना ,एक तमन्चा व एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस, महिन्द्रा कार काला बिना नम्बर, 2 मोबाइल अन्य सामान बरामद हुआ
18 अप्रैल की रात मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे से परौरा को जाने वाले कच्चे रास्ते पर बंद पड़े भट्टे पर एक गाड़ी से 04 लोग चोरी की योजना बना रहे हैं।तब पुलिस ने बताये गये स्थान पर घेराबंदी कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो मौके पर मौजूद बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया।आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही में असरुद्दीन पुत्र नन्हे अंसारी निवासी नगरिया कला थाना फतेहगंज पूर्वी हाल पता पशुपति विहार कॉलोनी थाना बारादरी दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया एवं रुखसत उर्फ बिहारी उर्फ रुखसार पुत्र दिलदार हुसैन निवासी ग्राम अंगूरी टांडा थाना सुभाषनगर,कादिर पुत्र चिराजुद्दीन निवासी ग्राम नगरिया कला थाना फतेहगंज पूर्वी हरिओम पुत्र राम भरोसे निवासी ग्राम चिट्ठियां चतनपुर थाना फतेहगंज पूर्वी को मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 14,210 रुपए, सिल्वर कलर धातु वजन लगभग 1 किलो 79 ग्राम चांदी व गोल्डन कलर के जेवर धातु वजनी करीब 20 ग्राम सोना, एक तमन्चा व एक जिन्दा व नाल में फंसा हुआ एक खोखा, बिना नंबर की एक महिन्द्रा कार सीज की गयी और 2 मोबाइल फोन बरामद किये।घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी मीरगंज भेजा गया गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ मे बताया कि करीब 9 महीने पहले अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्राम सिंधौली के सुनार की दुकान में चोरी की थी, उस चोरी में हम चारों के अलावा हमारे साथ निसार पुत्र नसीर चिरागुउद्दीन पुत्र अब्दुल मजीद, रियाजुउद्दीन उर्फ भूरा पुत्र अब्दुल मजीद,दिलशाद पुत्र नसरुद्दीन निवासीगण ग्राम नगरिया कलाँ थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली भी थे। उस चोरी में नए पुराने चांदी व सोने के जेवर व तिजोरी में रखे रुपये हम लोग चुराकर ले गए थे। ज्यादातर जेवर हम लोगों ने हमजा ज्वैलर्स मुकीम सुनार पशुपति विहार कालोनी जोकि थाना बारादरी के जोगीनवादा क्षेत्र में है, को बेचा है तथा जो रुपये हमारे पास मिले हैं वह भी सिंधौली में दुकान में चोरी के माल को बेचने से मिले थे वही यह रुपये हैं। अभियुक्तों द्वारा ग्राम सिंधौली में की गयी चोरी के वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न जनपदों में चोरी नकबजनी आदि के लगभग दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai