BAREILLY
फरीदपुर में चिकन विक्रेता की गला रेत कर हत्या
दुकान बन्द कर घर जाते वक्त किया हमला
बरेली। थाना फरीदपुर के ग्राम कस्सावान की मन्डी में उस वक्त भगदड़ मच गई जब एक व्यक्ति को गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया। जानकारी के मुताबिक ग्राम कस्सावान की मन्डी में 40 वर्षीय इलियास उर्फ भूरा पुत्र चाँद बाबू चिकन कॉर्नर की दुकान लगाते हैं वह गुरुवार रात लगभग साढ़े सात बजे वह दुकान बढ़ाकर घर जा रहे थे इसी बीच जाहिद उर्फ मल्ली पुत्र क्रीम बख्श ने अपने पुत्र साहिल, भाई चीना व फिरोज नेता के साथ मिलकर इलियास उर्फ भूरा को घेर लिया और मल्ली ने उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिए। परिजनों ने बताया किस बात की रंजिश थी उनको नहीं पता। इलियास का 12 वर्ष का पुत्र उबैस व 7 वर्षीय पुत्री आलिया है। घटना कर भाग रहे मल्ली को पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
