Bareillydarpanindia.com
सपा के जिला पंचायत सदस्य पर भाजपा प्रधान के बेटों ने किया जानलेवा हमला , घायल
बरेली। नाले के निर्माण को लेकर हुए विवाद में भाजपा के ग्राम प्रधान के बेटों ने सपा के जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें जिला पंचायत सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़े : Bareilly News: रेखा ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस जांच पर उठे सवाल?
थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव गुरसोली निवासी डॉक्टर ब्रह्म स्वरूप सागर ने बताया वह बहेड़ी में समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य हैं और गांव गुरसोली में भाजपा ग्राम प्रधान रामा देवी पत्नी स्वर्गीय नत्थू लाल है ग्राम गुरसोली में ही नाले का निर्माण ग्राम प्रधान रामा देवी के द्वारा हो रहा है नाला 3 x 3 का बनना था ।
शुक्रवार की शाम को में नाला देखने के लिए गया था मैंने देखा नाला मानक के अनुसार नहीं बन रहा था तीन वाई तीन की जगह तीन बाई ढाई का बन रहा था ।
ये भी पढ़े: Bareilly News,पश्चिम बंगाल में हो रहे हिन्दुओ पर हमले विहिप आग बबूला फूंका ममता का पुतला
मैंने कहा यह नाला गलत बन रहा हैं बरसात में परेशानी होगी इसी बात को लेकर ग्राम प्रधान रामा देवी के इशारे पर उनके लड़के चंद्रपाल, तेजपाल और धर्मवीर तेज रफ्तार कार से आए में अगर रोड पर होता तो मेरे ऊपर कार को चढ़ा देते कार से उतरते ही चंद्रपाल , तेजपाल और धर्मवीर ने तमंचा की बट और लाठी , हॉकी से जानलेवा हमला कर दिया जिला पंचायत सदस्य डॉ ब्रह्म स्वरूप सागर गम्भीर रूप से घायल हो गए घायल को बहेड़ी सीएचसी में भर्ती कराया चोट ज्यादा होने के कारण डॉक्टर ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया घायल का इलाज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।