Bareilly News: किसान हो जाएं सावधान! किस वन्य जीव ने किया किसान पर हमला? जानें इस खबर में…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Bareillydarpanindia.com

बरेली में वन्य जन्तु ने किसान पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल

Bareilly darpan india / बरेली। ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को अपराह्न खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर वन्य जन्तु ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं , जहाँ से उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। तेंदुए की सूचना मिलते ही गाँव में दहशत का माहौल है। वहीं, वन विभाग की चार टीमें वन्य जन्तु की तलाश में जुटी हुई हैं। ग्रामीणों से वन विभाग ने अपील की है कि वे कहीं भी खेत में अकेले न जाएँ।

फोटो : वन्यजीव द्वारा हमले से घायल किसान

प्रभागीय वनाधिकारी वन एवं वन्य जन्तु अधिकारी (आईएफएस ) दीक्षा भंडारी ने शनिवार को घटनास्थल का भ्रमण करने के बाद बताया कि रात में भीषण बारिश के कारण किसान पर हमला करने वाले किसी वन्य जंतु के पद चिन्ह नहीं मिले हैं। घटनास्थल के पास नदी और पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र होने के कारण तेंदुआ या लकड़बग्घा द्वारा किसान पर हमला किया जा सकता है।

 ये भी पढ़ें : Bareilly news. सपा नेता पर हमला,प्रधान के बेटों पर जानलेवा हमले का आरोप।

पूरे क्षेत्र में ड्रोन कैमरे का संचालन किया जा रहा है। क्षेत्रीय जनता से बात की गई है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि हमला करने वाला वन्य जंतु कौन है। दीक्षा भंडारी ने बताया कि क्योलड़िया थाना क्षेत्र के गाँव बिहारीपुर अब्दुल रहमानपुर में एक किसान अरविंद कुमार 40 खेत पर सिंचाई कर रहा था, चार टीमों को लगाया गया है। राजस्व और पुलिस को लगाया गया है। किसी वन्य जीव का एक भी पदचिह्न नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें : Bareilly News,पश्चिम बंगाल में हो रहे हिन्दुओ पर हमले विहिप आग बबूला फूंका ममता का पुतला

वन्य जन्तु ने किसान के चेहरे पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप चेहरा पूरी तरह विकृत हो गया है । क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही है कि फिलहाल खेतों में अकेले न जाए। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम बहुत मुस्तादी से हमला करने वाले वन्य जन्तु की तलाश कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool