Bareilly News : दरगाह शाहदाना वली पर आतंकवाद के खात्मे के लिए हुई खुसूसी दुआ, देश में अमन-चैन और भाईचारे की अपील।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

दरगाह शाहदाना वली पर आतंकवाद के खात्मे के लिए हुई खुसूसी दुआ, देश में अमन-चैन और भाईचारे की अपील

 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में गम और गुस्से का माहौल है। मंगलवार को आतंकियों ने पयटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर 28 लोगों की जान ले ली और कई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस अमानवीय हमले की कड़ी निंदा करते हुए दरगाह शाहदाना वली में एक खुसूसी दुआ का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।

 

उत्तरप्रदेशबरेली /बरेली दरगाह शाहदाना वली वेलफेयर सोसाइटी के मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद ख़ां ने आतंकवाद के खात्मे और देश में शांति-भाईचारे के लिए अल्लाह से दुआ की:

 

 

“या अल्लाह! दुनिया से आतंकवाद का खात्मा कर दे, हिंदुस्तान में अमनो अमन और भाईचारा कायम रख, दहशतगर्दों को नेस्तनाबूद कर दे और हम सबको अपनी हिफाज़त में रख।”

समिति के सचिव वसी अहमद वारसी ने घटना की तीखी निंदा करते हुए कहा, “दहशतगर्दों ने बायसरन घाटी में निर्दोष पयटकों को निशाना बनाकर बर्बरता की हदें पार कर दी हैं। भारत सरकार से मांग है कि ऐसे आतंकवादियों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए। उन्हें सरेआम फांसी देकर निर्दोषों की आत्मा को न्याय मिलना चाहिए।”

उन्होंने पुलवामा हमले की भी याद दिलाई, जिसमें 47 सीआरपीएफ जवानों ने देश के लिए बलिदान दिया था। उन्होंने सरकार से अब निर्णायक और सख्त कदम उठाने की अपील की।

सचिव फ़साहत नूर खान,ने कहा,”आतंकी किसी धर्म के नहीं होते। ऐसे दरिंदों के साथ नरमी नहीं बल्कि कठोरता से निपटना चाहिए। देश की एकता,अखंडता और सुरक्षा के लिए हमें एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा।”

दुआ में शामिल रहे प्रमुख लोग: मिर्ज़ा शाहब बेग, सलमान शम्शी, आरफीन कुरैशी, निसार पहलवान, मिर्ज़ा मुकर्रम बेग, खलील कादरी,अब्दुल सलाम नूरी, ग़फूर पहलवान,यूसुफ़ इब्राहीम,सलीम रज़ा,गुल्लान खान,वसी अहमद, जावेद ख़ां, परवेज़ ख़ां सहित बड़ी संख्या में आम लोग और समाजसेवी मौजूद रहे।

यह आयोजन एक सशक्त संदेश देता है कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और अमन, शांति तथा भाईचारे के लिए कटिबद्ध है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai