Bareillydarpanindia.com
महिलाओं ने आक्रोश सभा कर आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की
बरेली । राष्ट्र जागरण महिला मोर्चा सहित समूचा देश, पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित एवं दहशत में है प्रधान मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से तत्काल आतंकवाद और उसके सरपरस्तों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।
आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना मानवता पर सीधा हमला है। यह घटना पूरे देश को गहरा आघात देने वाली है। ज्ञापन देते हुए प्रदेश महामंत्री नीतू गोस्वामी ने कहा आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सैन्य, कूटनीतिक और तकनीकी स्तर पर कठोर कार्रवाई की जाए। खुफिया एजेंसियों और आंतरिक सुरक्षा तंत्र को और अधिक सक्षम, सक्रिय और आधुनिक बनाया जाए। आतंकवाद का अंत ही देश की असली जरूरत है।महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर ने मांग कि पहलगाम की घटना में हमले के शिकार नागरिकों और उनके परिवारों को शीघ्र न्याय और उचित सहायता दी जाए।
उन्होंने कहा है कि देशवासियों को मुफ्त की सुविधाएं न भी मिलें, तो भी वे संतोष कर सकते हैं। लेकिन ऐसा भारत चाहिए जहां आतंक का कोई स्थान न हो। सरकार के संसाधन आतंकवाद के खात्मे में लगाए जाएं। एनजीओ प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बेबी शर्मा ने कहा कि आतंकियों ने हिंदू पर्यटकों से उनका धार्मिक नाम पूछकर उनकी हत्या की। यह न केवल आतंकवादी हमला है, बल्कि बहुसंख्यक समाज की धार्मिक स्वतंत्रता, पहचान और गरिमा पर सीधा हमला है। यह घटना दर्शाती है कि हिंदू समाज के प्रति दुर्भावना रखने वाले तत्व अब भी सक्रिय हैं। ये देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव को तोड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं।
आतंकियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, एवं पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओ को भी करारा जवाब देने की मांग की है वहीं मंडल अध्यक्ष अनुराधा सक्सेना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंदू यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्थायी और प्रभावी व्यवस्था की जाए। सभी धार्मिक स्थलों और यात्राओं की सुरक्षा के लिए एकीकृत राष्ट्रीय सुरक्षा नीति बनाई जाए। जिला महामंत्री सुरभि चौहान ने कहा कि धार्मिक आधार पर की गई किसी भी हिंसा को राष्ट्रद्रोह माना जाए और उस पर कठोर कार्रवाई हो। देश में चल रहे एक लाख मदरसों पर, जो आतंकवाद की ट्रेनिंग दे रहे हैं, तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए। आक्रोश सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा गुप्ता , प्रदेश महामंत्री नीतू गोस्वामी , मंडल अध्यक्ष अनुराधा सक्सेना , जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर , एनजीओ प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बेबी शर्मा , कार्यकारी युवा जिला अध्यक्ष गीता दोहरे , महानगर अध्यक्ष सुषमा गौतम , मीडिया प्रभारी मोनिका सिंह ,जिला उपाध्यक्ष हिना भोजवानी , किरण तिवारी , अनीता यादव , मुन्नी बेगम , सौरभ शर्मा , विजय शर्मा , पंकज सिंह , अंकुर चौहान , करण श्री वास्तव आदि लोग मौजूद रहे ।
