Bareilly News : वोहित गांव में अवैध खनन करने बालों ने की ग्रामीणों की फसल खराब ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

 

  • वोहित गांव में अवैध खनन करने बालों ने की ग्रामीणों की फसल खराब 
  • सीबीगंज पुलिस पर भू-माफियाओं को संरक्षण का गंभीर आरोप

 

बरेली । सीबीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम वोहित में अवैध खनन का मामला प्रकाश में आया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपे प्रार्थना पत्र में थाना प्रभारी सीबीगंज पर भू-माफियाओं के साथ साठगांठ कर अवैध खनन को बढ़ावा देने का संगीन आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने दावा किया है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को ठुकराने के साथ-साथ उन्हें डराया-धमकाया, अभद्र गालियां दीं और एक नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट की। मौके की वीडियो फुटेज होने के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता ने ग्रामीणों के गुस्से को और भड़का दिया है।

प्रार्थना पत्र के अनुसार, ग्रामीणों ने सुबह 9 बजे थाना प्रभारी को अवैध खनन की सूचना दी, जिसमें डंपर (नंबर यूपी 25 एचटी 1771 और यूपी 22 टी 9714) और जेसीबी से मिट्टी के अवैध खनन में लिप्त थे। किंतु थाना प्रभारी दोपहर 1:45 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने भू-माफियाओं महेश पाल, आकाश, रूस्तम सिंह और आरिफ से पैसे लेकर खनन वाहनों को पकड़कर छोड़ दिया। ये माफिया कथित तौर पर किसानों की खड़ी फसलों को बर्बाद कर खनन कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से थाना प्रभारी और भू-माफियाओं के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थना पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह को भी भेजी की गई है। यह मामला अवैध खनन और पुलिस की कथित मिलीभगत के गंभीर मुद्दे को उजागर करता है, जिसने स्थानीय प्रशासन की साख पर गहरे सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वे व्यापक आंदोलन को बाध्य होंगे। इस प्रकरण ने जिले में तीखी प्रतिक्रिया पैदा की है और निष्पक्ष जांच की मांग जोर पकड़ रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें