Bareillydarpanindia.com
देश में बडे पैमाने पर हिन्दु मुस्लिम दंगे कराने की एक सोची समझी साज़िश : तौसीफ रज़ा खान
बरेली। मरकज़े अहल-ए-सुन्नत दरगाहेआलाहजरत की एक अहम और बुजुर्ग शख्सियत नबीरा-ए-आलाहज़रत आलाहज़रत, खतीबे आजम,खलीफा ए मुफ्ती-ए-आज़म, हज़रत अल्लामा तौसीफ रजा खान साहब ने दरगाहे आलाहजरत स्थित अपने घर पर कश्मीर में हुए आतंकी हमले की मजममत के लिए एक अहम मिटिंग की जिस मे इस हमले में निर्दोष लोगों की बेरहमी के साथ की गई हत्या पर अपने गमों गुस्से का इज़हार करते हुए कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस तरह हमला करके दर्जनों निर्दोष लोगों की बेरहमी के साध हत्या की है उसकी जितनी भी मज़ममत व भर्त्सना की जाए वह कम है,आतंकियों ने देश में पहले ही से फैली आपसी नफरत का फायदा उठाते हुए यह बर्बरतापूर्ण कार्यवाई की है,यह हमला और यह हत्याएं जिस जिस तरह अंजाम दी गई हैं उस से ऐसा लगता है कि इन आंतकियों और इन आतंकियों के पीछे जो लोग है उनका अहम मक़सद हमारे प्यारे मुल्क हिन्दुस्तान में वर्षो से कायम आपसी सौहार्द को नुकसान पहुंचाना और हमारे देश में हिन्दु मुस्लिम समुदाय के बीच नफ़रत की खाई को और बढ़ाना तथा पुरे मुल्क में जगह-जगह बडे पैमाने पर हिन्दु मुस्लिम दंगे भड़काकर हमारे प्यारे मुल्क को खाना जंगी की आग में ढकेलना है,इस लिए हमारी अपने सभी देश वासियों से अपील है कि इस गम की नाजुक घड़ी में संजीदगी और धैर्य से काम लें,आतंकियों और उनके आक़ाओं के नापाक मंसूबो को समझें,इस आतंकी हमले के रिएक्शन में कोई ऐसा काम ना करें कि जिस से इन आंतकियों और उनके आक़ाओं के मंसूबे पुरे हो जाएं।
इस के साथ ही हम गवरमेंट से भी यह अपील करते हैं कि शह इस हमले की उच्च स्तरीय जांच कराए और जो भी इस हमले के पीछे हैं उनके खिलाफ कडी से कडी कार्यवाई करे, इसके साथ ही उन एजेंसियों और सुरक्षा कर्मियों से भी जवाब तलब किया जाए जो समय रहते इन आतंकी हमलों का पता ना लगा सके और इन हमलों को रोकने में विफल रहे तथा जिनकी इतनी बडी चुक से इतने सारे लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पडे।
इसी के साथ अल्लामा तौसीफ रज़ा खान साहब ने पहलगाम के उन स्थानिय मुसलमानों की बहादुरी की भी प्रशंसा की कि जिन्होने बहादुरी दिखाते हुए आतंकियों का मुक़ाबला किया और अपनी जान पर खेल कर उन बेरहमों से बहुत सारे लोगों की जान बचा कर आपसी सौहार्द और भाई चारे का सुबूत दिया।अखीर में उन्होने कहा कि मेरी अपील है कि सभी देशवासी आपसी सौहार्द बरक़रार रखें,मुल्की दुश्मनों को उनके नापाक मंसूबो में कामयाब ना होने दें।
