Bareillydarpanindia.com
उर्स-ए-ताजुश्शरिया के मौके पर 111 विधार्थी को नीट व इंजीनियरिंग के होनहार छात्रों को मुफ्त कोचिंग: फरमान मियाँ
बरेली । सातवें दो रोज़ा उर्स-ए-ताजुश्शरिया के मौके पर जहां एक तरफ विभिन्न मज़हबी कार्यक्रम परचम कुशाई,तकरीर उलेमा-ए-इकराम,कॉन्फ्रेंस व कुल शरीफ काज़ी ए हिंदुस्तान जानशीन ए हुज़ूर ताजुशरिया असजद रज़ा ख़ान (असजद मियां )की सरपरस्ती में रस्म अदा होगी। वहीं दूसरी तरफ सामाजिक कार्य भी किए जायेंगे। जमात रज़ा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव व आला हज़रत ताजुश्शरिया सोसाइटी के संस्थापक फरमान हसन ख़ान (फरमान मियां) ने बताया कि रज़ा नगरी बरेली की पहचान पूरी दुनिया में इल्म की बुनियाद पर है।
आला हज़रत,मुफ्ती ए आज़म और ताजुश्शरिया के अलावा खानदान के बुजुर्गों ने दुनिया भर में इल्म की शमा को रौशन किया। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हर साल की तरह इस साल भी दरगाह की ओर से ऐसे होनहार छात्र जो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति की वजह से कोचिंग क्लास नहीं ले पाते हैं उनके लिए जमात रज़ा ए मुस्तफा व आला हजरत ताजुशरीह सोसाइटी द्वारा मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की गई है।
फरमान मियां ने कहा कि हमारा मिशन है कि बच्चे पढ़-लिख कर समाज की मुख्यधारा से जुड़े। मुफ्ती,आलिम,हाफ़िज़ के साथ-साथ इंजिनियर और डॉक्टर बनकर अपने परिवार का नाम रौशन करे उन्होंने कहा रज़ा नगरी की पहचान दुनिया भर में ज्ञान और इल्म की रोशनी से है नीट व इंजीनियरिंग की कोचिंग के साथ साथ कक्षा 6 से 12 तक के यूपी बोर्ड, सीबीएसई,आइसीएससी बोर्ड के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के होनहार और ज़रूरतमंद छात्रों के लिए राजेंद्र नगर जनकपुरी की डेल्टा क्लासेज कोचिंग में व्यवस्था की गई है 01 मई से 08 मई तक इच्छुक छात्र राजेंद्र नगर की डेल्टा क्लासेज में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा ले।
बता दें इससे पहले भी बड़ी संख्या में नीट व इंजीनियरिंग के छात्र छत्राओं को कोचिंग कराई जाती रही है जिसमें अधिक संख्या में विद्यार्थी सेलेक्ट हुए सरकारी मेडिकल कॉलेजों मे चयनित हो चुके हैं। कोचिंग क्लास के लिए 7060100361 पर संपर्क कर सकते हैं इस मौके पर मुख्य रूप से ,मोईन ख़ान शमीम अहमद ,हाफिज इकराम,ज़फ़र बेग,जनार्दन आचार्य, अमित शर्मा,ज़हीर अहमद , ज़ुल्फ़िकार अहमद, शैबुद्दीन रज़वी, साकिब अली ,साक़िब ख़ान आतिफ़ ख़ान आदि लोग मौजूद रहे ।
