7वां उर्स-ए-ताजुश्शरिया आज से, परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा आगाज़
होनहार छात्रों को दी जाएगी मुफ्त कोचिंग, रजिस्ट्रेशन शुरू
बरेली। उर्स-ए-ताजुश्शरिया के सातवें दो रोज़ा आयोजन का आगाज़ आज, 4 मई की शाम परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा। शाम 4:30 बजे शाहबाद से परचम का जुलूस निकलेगा जो कुतुबखाना, बिहारीपुर होते हुए दरगाह आला हज़रत पर सलाम करता हुआ दरगाह ताजुश्शरिया तक पहुँचेगा। जुलूस की कयादत जमात रज़ा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव व आला हज़रत ताजुश्शरिया सोसाइटी के संस्थापक फरमान हसन ख़ान उर्फ़ फरमान मियां करेंगे, जबकि परचम कुशाई की रस्म काज़ी-ए-हिंदुस्तान सज्जाद नशीन मुफ्ती आज़ाद रज़ा कादरी अदा करेंगे।
उर्स के अवसर पर मजहबी कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक पहल भी देखने को मिलेगी। फरमान मियां ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी दी कि इस मौके पर नीट और इंजीनियरिंग के 111 होनहार छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने की योजना घोषित की गई है। उन्होंने बताया कि रज़ा नगरी की पहचान दुनियाभर में इल्म की रोशनी के लिए है और यही परंपरा आगे भी जारी रहे, इसी उद्देश्य से यह प्रयास किया जा रहा है।
फरमान मियां ने कहा कि ऐसे छात्र जो आर्थिक कारणों से कोचिंग की सुविधा नहीं ले पाते, उनके लिए जमात रज़ा-ए-मुस्तफा व ताजुश्शरिया सोसाइटी की ओर से बरेली के राजेन्द्र नगर जनकपुरी स्थित डेल्टा क्लासेज़ में मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की गई है। यह कोचिंग कक्षा 6 से 12 तक के यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए होगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो चुकी है और 8 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डेल्टा क्लासेज़ में जारी रहेगी। इच्छुक छात्र मोबाइल नंबर 7060100361 पर संपर्क कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व वर्षों में भी बड़ी संख्या में छात्र इस पहल का लाभ उठा चुके हैं और कई ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चयन प्राप्त किया है। उर्स की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और देश-विदेश से बड़ी संख्या में जायरीन बरेली पहुँच चुके हैं। उन्हें ठहराने के लिए होटल्स के अलावा दरगाह के मेहमानखाने और मथुरापुर मदरसे में भी इंतज़ाम किए गए हैं।
