Bareilly News : चोरी के आभूषण , 2200 रुपए , 2 चोरी की मोटर साइकिल 2 शातिर चोर गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

चोरी के आभूषण , 2200 रुपए , 2 चोरी की मोटर साइकिल 2 शातिर चोर गिरफ्तार

आभूषण की कीमती 4 लाख 72 हजार रूपये

 

बरेली। थाना बारादरी पुलिस टीम ने ऑपरेशन नाकाबंदी के तहत नाके पर चैकिंग के दौरान संजय नगर माधौबाडी से 2 अभियुक्तगण सलीम पुत्र अलीम निवासी हजियापुर थाना बारादरी , हिमाशु भाटिया पुत्र बब्लू जोशी निवासी एटीएम के सामने वाली गली मोहल्ला संजयनगर थाना बारादरी को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी के 2 जोडी सोने के टॉप्स व 2 सोने के हार, 2 अगूठी सोने की व 2 जोडी पायल चांदी की, 4 बिछुआ चांदी सामान की कुल कीमत 4 लाख 72 हजार रूपये , नगद 2200 रुपये तथा 2 चोरी की मोटरसाइकिले बरामद की गयी है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा बीएनएस में पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामद सोने चांदी के जेवरात व पैसा तथा 1 मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में दिनांक 6 मई को थाना प्रेमनगर बरेली की रेखा सिंह पत्नी प्रदीप सिंह निवासी 61 डी गुप्ता आटा चक्की के पास इन्द्रानगर बरेली की सूचना पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है तथा एक मोटर साईकिल जिसे अभियुक्तों ने आरिश लॉन से चोरी किया है, के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पूछताछ पर बताया कि हम दोनो लोग नशे के आदी है। नशा करने के लिए जब पैसा नही मिलता है, तो छोटी मोटी चोरिया कर लेते थे। किन्तु उनसे काम नही चल पाता था तो तब हम लोगो ने बडी चोरी करने का फैसला किया और रेकी कर दिनांक 5 मई की रात्रि में प्रेमनगर इन्द्रा नगर कालोनी से एक घर में घुसकर रात में चोरी की थी तथा चोरी करने के बाद वही पास में खडी नई मोटरसाइकिल भी चुरा ली थी। आज चोरी किये गये सामान को बेचने के लिए पूरनपुर पीलीभीत जा रहे थे कि पुलिस ने पकड लिया।

गिरफ्तारी करने बाली पुलिस में प्रनि धनन्जय कुमार पाण्डेय , उनि कुशलपाल सिंह चौकी प्रभारी मॉडल टाउन , हेका आशीष कुमार ,तेज सिहं , कांस्टेबल सिद्धान्त चौधरी , कांस्टेबल रामपाल सिंह मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai