Bareilly News : धार्मिक स्थल पर बंधक बनाकर रखा 9वीं की छात्रा से रेप , भांजी को कर दी गायब।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

धार्मिक स्थल पर बंधक बनाकर रखा 9वीं की छात्रा से रेप , भांजी को कर दी गायब

अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल कप्तान ने दिए एफआईआर के आदेश

बरेली। देहरादून के रहने बाली 9वीं की स्टूडेंट को धार्मिक स्थल पर बंधक बनाकर रखा। इसके बाद उसके साथ 3 दिन तक रेप किया। वो किसी तरह भागकर आई। आरोप है कि वो अपनी भांजी के साथ पुजारी से उससे मिलने गई थी। तब उसने भांजी को भी पकड़ लिया। किसी तरह मैं भागकर आ पाई। आरोप है कि 16 अप्रैल से पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रही थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को एस एस पी ने मामले में एफआईआर करने के आदेश दिए हैं। 9वीं क्लास की छात्रा की 4 साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए बरेली के रहने वाले रामकिशन से दोस्ती हुई। दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया।
बातचीत होने लगी। राम किशन उससे ऋषिकेष जाकर भी मिलने लगा। उसने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ रेप किया। उसकी अश्लील वीडियो फोटो भी बना ली। जिसके बाद वो अश्लील वीडियो के नाम पर उसे ब्लैकमेल करने लगा। 13 अप्रैल को रामकिशन ने उसे बरेली बुलाया। एक धार्मिक स्थल में 3 दिन तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उसने कई बार उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर पीटा। राम किशन भमोरा के रामकडी का रहने वाला है। कैंट थाना क्षेत्र में लाल फाटक के पास धार्मिक स्थल में पुजारी है। उसी में किशोरी के साथ दरिंदगी की।


पीड़िता ने बताया कि उसके साथ उसकी 13 साल की भांजी भी आई थी। जिसके साथ भी पुजारी रामकिशन ने रेप किया। फिर उसे कही गायब कर दिया। पीड़िता किसी तरह से 3 दिन बाद उसके चंगुल से छूटकर बाहर आई, तो किसी के फोन से पापा को कॉल की। पीड़िता बुजुर्ग मां और वकील के साथ एसएसपी अनुराग आर्या से मिलने पहुंची। उनसे लिखित शिकायत और पूरी घटना बताई। एसएसपी ने एफआईआर के आदेश दिए है। पीड़िता के वकील नरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि एक महीना हो गया। लेकिन, इतना गंभीर मामला होने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। जिस वजह से पुलिस बच रही थी। अब हमें उम्मीद जगी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool