Bareilly News : वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने प्रत्येक वोटर को 11900/रू. प्रतिमाह पेंशन देने की मांग की।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने प्रत्येक वोटर को 11900/रू. प्रतिमाह पेंशन देने की मांग की

बरेली। वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के जिला अध्यक्ष देवदत्त गंगवार ने हर वोटर्स को 11,900 रुपए देने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में दिया। ज्ञापन देने के बाद मीडिया को बताया कि 18 वर्ष की आयु में वोटर लिस्ट में नाम अंकित होने के बाद सरकार या तो नौकरी दे या 11,900 रुपए हर महीना दिलाने के लिए वोटरशिप अधिकार कानून लागू करें यह अधिकार संसद की कमेटी द्वारा सन 2011 में मंजूर हो चुका है।


किसानों के और मजदूरों के बिजली के बिल जमा न होने पर बिजली के कनेक्शन काट दिए जाते हैं सरकार से मांग है जब तक किसानों को और मजदूरों को 11,900 रुपए ना मिले तब तक इनके बिजली का कनेक्शन ना काटे जाए। ना ही कोई बिजली का बिल लिया जाए।
और किसानों से किसी प्रकार का कर्जा वसूल नहीं किया जाए किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए। आवारा पशु से किसान परेशान है जो आवारा पशु घूम रहे हैं गौशाला के सही से व्यवस्था की जाए जिससे पशु गौशाला में रखे जाए।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool