Bareillydarpanindia.com
युवक पर चाकू से हमला कटा कान,10 हजार और मोबाइल की लूट
बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र में शहामतगंज चौराह के पास रंगदारी नहीं देने पर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया युवक का कान कट गया और जेब में रखे 10 हजार रुपए और मोबाइल लूट कर ले गए घायल ने थाना बारादरी पुलिस से शिकायत की पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।
थाना बारादरी क्षेत्र के अहमद अली तालाब के पास निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद ताहिर पुत्र मोहम्मद हनीफ के ऊपर पांच लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वसीम ने चाकू मार दिया जिसमें युवक का कान कट गया और 10 हजार रुपए एक मोबाइल लूट लिया।
घायल मोहम्मद ताहिर ने बताया पेंटर का काम करता है आज सुबह शहामतगंज मजदूर वाले अड्डा पर बैठा हुआ था इस दौरान वसीम और साथ में चार अन्य लोग आए और नशा करने के लिए रुपए मांगने लगे मैंने रुपए देने से मना कर दिया वसीम और उसके चार साथियों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया वसीम ने चाकू से हमला कर दिया जिससे मेरा कान कट गया और एक चाकू सिर में लगा है और जेब में रखे दस हजार रूपए एक मोबाइल लूट कर ले गए मैं घरवालों को सूचना दी घर वालों के साथ थाना बरदारी पहुंचा पुलिस से शिकायत की पुलिस ने मुझे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
