Bareilly News : झारखंड के महामहिम राज्यपाल ने किया पुस्तक विमोचन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

झारखंड के महामहिम राज्यपाल ने किया पुस्तक विमोचन।

बरेली। झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने Management Practices, Principles and Techniques पुस्तक का लोकार्पण किया गया। इस पुस्तक की लेखिका प्रोफेसर (डॉ.) तुलिका सक्सेना हैं, जो महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली की प्रबंधन संकाय की अधिष्ठाता और प्रमुख हैं।


इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद् उपस्थित थे, जिनमें केंद्रीय विश्वविद्यालय, रांची से प्रोफेसर बटेश्वर, आईएफसीएआई एवं आईआईएम रांची से प्रोफेसर सुमित सिन्हा तथा प्रोफेसर संतोष कुमार प्रुस्ती शामिल रहे।
लेखिका डॉ. तुलिका सक्सेना ने पुस्तक की विषयवस्तु और प्रेरणा के बारे में बताते हुए कहा कि यह पुस्तक अकादमिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव का समन्वय है, जो प्रबंधन शिक्षा को नई दिशा दे सकती है।
समारोह में उपस्थित सभी विद्वानों ने पुस्तक की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला तथा लेखिका को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।

Leave a Comment

और पढ़ें